Site icon khabriram

दुबई में सोना है सस्ता, खरीदना है तो कितने रुपये होंगे खर्च, जानें भारत के भी रेट अपडेट

दुबई में सोना खरीदने के लिए अगर आप गोल्ड रेट जानने की इच्छा रखते हैं तो यहां आपकी तलाश पूरी हो सकती है. जानें दुबई में भारत के मुकाबले सोना कितना सस्ता मिल रहा है.

देश में सोने को लेकर गजब की दिलचस्पी है. लोग अक्सर ये जानना चाहते हैं कि आज सोने और चांदी की खरीदारी के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा. काफी लंबे समय से दुबई से सोना खरीदना बेहतरीन विकल्प है क्योंकि वहां सोना सस्ता है. आज हम आपको भारत के साथ दुबई के सोने के रेट भी बताएंगे और अगर आप वहां से सोना खरीद सकते हैं तो अपना खर्च बचा सकते हैं.

दुबई में 24 कैरेट वाला सोना 217.25 दिरहम (UAE की करेंसी) पर मिल रहा है और इसकी भारतीय रुपये में कीमत 4892.13 रुपये प्रति ग्राम पर है. वहीं 10 ग्राम सोना दुबई में 2172.50 दिरहम में मिल रहा है. भारतीय करेंसी में लेने पर आपको इसी सोने के लिए 48295.19 रुपये प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे. इस लिहाज से ये सोना भारतीय करेंसी में लेने की बजाए सस्ता पड़ेगा.

Exit mobile version