रायपुरI हिंदू धर्म में तुलसी के साथ कुछ ऐसे खास पेड़ हैं जिनमें देवी-देवताओं का वास होता है. सुबह इनके दर्शन मात्र से दिन के हर काम बिना बाधा के पूरे हो जाते हैं. जिस घर में रोजाना सेवरे और शाम को तुलसी की आराधना की जाती है वहां लक्ष्मी जी मेहरबान रहती है. घर-परिवार में कभी दरिद्रता नहीं आती.
केले के पेड़ – आइए जानते हैं. शास्त्रों के अनुसार केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. कहते हैं रोजाना इसकी पूजा करने से विवाह में आ रही बाधा दूर होती है. साथ ही वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है.
बेलपत्र शिव जी को अति प्रिय है. ये पेड़ बहुत पूजनीय माना गया है. हर दिन सुबह इसमें जल अर्पित करने से शंकर जी प्रसन्न होते हैं और जीवन खुशियों से भर जाता है. बेल वृक्ष के नीचे दीपक जलाने से ज्ञान की प्राप्ति होती है. शास्त्रों के अनुसार जिस घर में शमी का पेड़ होता है वहां शनि देव की कृपा बरसती है. साथ ही शनि दोष से मुक्ति मिलती है.
पीपल वृक्ष – सनातन धर्म में पीपल वृक्ष की पूजा का महत्व बताया गया है. इसे दैवीय वृक्ष माना गया है. पीपल में दूध अर्पित करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. नीम का संबंध मंगल ग्रह के अलावा शनि और केतु ग्रह से भी है. केतु ग्रह को शांत करने के लिए नीम की पत्तियों का रस निकालकर नहाने वाले जल में मिलाकर स्नान कर लें. इससे केतु से मिल रही पीड़ा खत्म होगी.