Site icon khabriram

125cc की अच्छी मोटरसाइकल चाहिए तो नई हीरो एक्सट्रीम 125आर समेत ये 5 धांसू ऑप्शन देखें

duke

नई दिल्ली : भारत में लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास लोगों के लिए कार और बाइक खरीदना किसी अच्छे सपने के पूरे होने जैसा है। अब कोई भी अच्छी बाइक खरीदने में कम से कम एक लाख रुपये खर्च हो ही जाते हैं। ऐसे में अब 125 सीसी बाइक सेगमेंट का चलन जोरों पर है, क्योंकि इनमें अच्छे लुक और फीचर्स के साथ पावर और माइलेज भी मिल जाती हैं। हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, टीवीएस, बजाज और टीवीएस जैसी कंपनियां इस सेगमेंट में अच्छी बाइक लेकर आई हैं, जिनमें होंडा एसपी125 और टीवीएस रेडर की खूब बिक्री होती है। अब हीरो की एक्सट्रीम 125आर आई है, जो कि देखने में काफी जबरदस्त है।

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प ने इसी महीने 125 सीसी सेगमेंट में अपनी सबसे स्टाइलिश बाइक एक्सट्रीम 125आर लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 95,000 रुपये से शुरू होकर 99,500 रुपये तक जाती है। 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन वाली इस बाइक का वजन 136 किलोग्राम है। स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस इस मोटरसाइकल की माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर की है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

TVS Raider

टीवीएस मोटर कंपनी की धांसू मोटरसाइकल रेडर की एक्स शोरूम प्राइस 95,219 रुपये से लेकर 1.03 लाख रुपये तक है। 123 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 124.8 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 11.38 पीएस की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। अच्छे लुक-फीचर्स वाली इस मोटरसाइकल की माइलेज 67 kmpl तक की है।

Bajaj Pulsar NS 125

बजाज ऑटो की पॉपुलर पल्सर सीरीज में सस्ती मोटरसाइकल पल्सर एनएस125 की एक्स शोरूम प्राइस 99,571 रुपये है। 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस मोटरसाइकल में 124.45 सीसी का पावरफुल इंजन लगा है, जो कि 11.99 पीएस की पावर जेनरेट करता है। 144 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल की माइलेज 64.75 kmpl की है।

Honda SP 125

125 सीसी सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक होंडा एसपी125 की एक्स शोरूम प्राइस 86,017 रुपये से लेकर 90,567 रुपये तक है। 7 कलर ऑप्शन के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध इस मोटरसाइकल में 123.94 सीसी का इंजन दिया गया है, जो कि 10.87 पीएस तक की पावर जेनरेट करता है। 116 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 11.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और इसकी माइलेज भी काफी अच्छी है।

KTM 125 Duke

केटीएम ड्यूक 125 अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश और पावरफुल मोटरसाइकल है, जिसकी कीमत भी ज्यादा, यानी 1.79 लाख रुपये है। इसमें 124.7 cc का इंजन लगा है, जो कि 14.5 पीएस तक की पावर जेनरेट करता है। 159 किलोग्राम वजनी और 13.4 लीटर फ्यूल टैंक कैपासिटी वाली इस मोटरसाइकल की फ्यूल एफिसिएंसी 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

Exit mobile version