Site icon khabriram

महाशिवरात्रि पर व्रत रखें तो करें ब्रह्मचर्य का पालन, उपवास के दौरान इन गलतियों से बचें

mahashivratri

हिंदू धर्म में देवों के देव महादेव की आराधना के लिए महाशिवरात्रि पर्व पर विशेष पूजा-अर्चना करने के साथ व्रत भी रखा जाता है। हिंदू पंचांग के मुताबिक, इस साल महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च 2024 को है और इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। पौराणिक मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर ही भगवान शिव का माता पार्वती से विवाह हुआ था, इसलिए महाशिवरात्रि के दिन शिव-गौरी की विधिवत पूजा की जाती है।

महाशिवरात्रि पर पूजा का शुभ मुहूर्त

महाशिवरात्रि के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए व्रत के नियमों को विशेष रूप से पालन करना चाहिए। पंडित चंद्रशेखर मलतारे के मुताबिक, महाशिवरात्रि की शुरुआत 8 मार्च को शाम 9.57 बजे पर होगी और 9 मार्च को सुबह 6.17 समापन होगा। पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान शिव की पूजा हमेशा प्रदोष काल में ही जाती है, ऐसे में शाम 6.25 बजे से 9.28 बजे तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा।

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान न करें ये गलतियां

महाशिवरात्रि व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना अनिवार्य माना गया है। दो दिन पहले से ही मांस-मदिरा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। मन को शांत रखने के लिए ध्यान आदि में मन लगाएं। कई लोग महाशिवरात्रि पर निर्जला व्रत रखते हैं या सिर्फ फलाहार ही लेते हैं। इस दौरान सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए। सामान्य नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। महाशिवरात्रि पर्व पर दिन में बिल्कुल भी नहीं सोना चाहिए। इसके अलावा पूजा के दौरान कभी भी शिवलिंग पर रोली, सिंदूर या चंदन का तिलक नहीं लगाना चाहिए।

Exit mobile version