शहडोल : नगर में इन दिनों दूषित खाद्य पदार्थ लोगों को परोसा जा रहा है, इसका ताजा मामला बीती रात सामने आया है। एक युवक होटल से पिज़्ज़ा खरीदीकर अपने घर गया और परिवार के साथ उसे खोला तो पिज्जा में कीड़े रेंग रहे थे।
पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे, डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए
जिले के इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बड़े ही चाव से स्टेडियम रोड पर स्थित डी लाइट काफी एंड रेस्टोरेंट से एक पिज्जा ऑर्डर कर घर ले गए थे। डिब्बा खोलते ही रोहन के होश उड़ गए।
ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे
ऑर्डर किए हुए पिज्जा में एक कीड़ा दिखा। इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था। ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे और रेंग रहे थे, लेकिन डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर सा बैठ गया।
कीड़ा अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा
युवक व उसके परिवार के लोगों ने नाराजगी जताते हुए होटर पर जाकर शिकायत की, लेकिन दुकानदार ने तो यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि मौसम में परिवर्तन हुआ है, जिसकी वजह से कीड़ा अपने आप ही पिज़्ज़ा में आ गया होगा। स्टेडियम रोड स्थित एक होटल में इन दिनों दूषित खाद्य पादर्थ बेचा जा रहा है।
पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें से बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे
इतवारी मोहल्ला निवासी रोहन बर्मन ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे वह स्टेडियम रोड स्थित होटल से पिज्जा लेकर घर गया था। रात जब उस पार्सल को खाने के लिए खोला तो उसमें से बड़े-बड़े कीड़े चल रहे थे। रोहन बर्मन ने बताया कि उसने पिज्जा लेने के बाद आनलाइन भुगतान किया था।