Site icon khabriram

हाथ में नहीं टिकता पैसा, तो वैशाख के महीने में कर लें ये छोटा-सा उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

वैशाख का महीना हिंदू धर्म में बहुत महत्व रखता है। इस बार वैशाख माह की शुरुआत 7 अप्रैल, शुक्रवार के दिन से हो चुकी है। इस माह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है। कहा जाता है कि वैशाख के महीने में सच्चे मन से कि गई पूजा-पाठ, दान, पुण्य करने से तप और जप करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संपन्नता का आशीर्वाद देती हैं। हालांकि कई भक्त इस माह में तरह-तरह के उपायों से भी मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

माता लक्ष्मी को बेहद प्रिय है नारियल

दरअसल, माता लक्ष्मी को नारियल बेहद प्रिय है और इसके कुछ टोटके आर्थिक लाभ कराते हैं। इन टोटकों से व्यक्ति को आर्थिक लाभ मिलता है और साथ ही घर में चल रही कई परेशानियां भी दूर होती है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वो उपाय-

  1. अगर आपके पास पैसा नहीं टिकता और आपके आमदनी से ज्यादा आपका खर्चा हो जाता है तो ऐसे में शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद लाल वस्त्र धारण करें और माता लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद उन्हें जटा वाला नारियल, कमल का फूल, सफेद कपड़ा, दही और सफेद मिठाई अर्पित करें। इसके बाद पूजा में रखा नारियल एक साफ लाल रंग के कपड़े में लपेट कर किसी ऐसे स्थान पर रखें जहां किसी की नजर ना पड़ती हो, ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं।
  2. अगर आपको लग रहा है कि आपके घर में नकारात्मक शक्तियों का वास है तो ऐसे में वैशाख के महीने में नारियल पर काजल का टीका लगा इसे घर के हर कोने में ले जाएं और उसके बाद इसे नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से घर से नकारात्मकता दूर होती है और घर के सदस्यों के बीच प्रेम भी बढ़ता है।
  3. जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु दोष होते हैं उन लोगों को नारियल का यह टोटका काफी कारगर होता है। इसके लिए आपको एक नारियल शनिवार के दिन दो भागों में बांटकर इसमें शक्कर डालनी होगी। इसके बाद किसी सुनसान जगह पर ले जाकर इसे जमीन में गाड़ दें, माना जाता है कि ऐसा करने से जैसे-जैसे जमीन में रहने वाले कीड़े इन्हें खाते हैं वैसे-वैसे ग्रह दोष दूर होने लगते हैं।
Exit mobile version