Site icon khabriram

हथेली में बनता है अमला योग तो खूब मिलती है ख्याति, लोगों को करते हैं सम्मोहित

amla yog

हर व्यक्ति के हाथ में अलग-अलग रेखाएं होती है। हस्त रेखा ज्योतिष शास्त्र में हथेली की इन्हीं रेखाओं के जरिए व्यक्ति के भाग्य, स्वास्थ्य और धन योग के भविष्य के बारे में पता किया जाता है। हस्तरेखा ज्योतिष के मुताबिक, हाथ की रेखाओं के आधार पर कई तरह के योग निर्मित होते हैं, जिसमें अमला योग का भी विशेष महत्व है। डॉ. नारायण दत्त श्रीमाली ने अपनी किताब वृहद हस्तरेखा ज्योतिष में अमला योग के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है।

हथेली में कब बनता है श्रमला योग

यदि हाथ में चंद्र पर्वत विकसित हो और उसके साथ ही साथ सूर्य पर्वत और शुक्र पर्वत भी अपने पूर्ण उभार पर हो। इसके अलावा हथेली में चंद्र रेखा बुध पर्वत की ओर जाती हो तो इस स्थिति में अमला योग निर्मित होता है।

बुद्धिमान और चतुर होता है व्यक्ति

जिस व्यक्ति के हाथ में अमला योग होता है, वह व्यक्ति बुद्धिमान, चतुर होता है। ऐसे व्यक्तियों को जीवन में प्रसिद्धि हासिल होता है। देश-विदेश में उनकी ख्याति फैलती है। यदि हाथ में अमला योग हैं तो शुक्र पर्वत पर बाधक रेखाएं प्रभावी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में सुख सुविधा और संपन्नता प्राप्त होती है।

जनता को सम्मोहित करने की क्षमता

यदि दाहिने हाथ में शनि पर्वत विकसित हो और उस पर भाग्य रेखा स्पष्ट दिखाई देती हो तो इसे शुभ माना जाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में यह शुभ योग होता है, वह प्रसिद्ध वक्ता और जनता को सम्मोहित करने की क्षमता रखने वाला होता है। ऐसे व्यक्ति के को जनता से पूरा समर्थन प्राप्त होता है।

Exit mobile version