Site icon khabriram

हमास की ‘संसद’ पर आईडीऍफ़ का कब्जा, लहराया इजरायली झंडा; स्पीकर की कुर्सी पर बैठे नजर आए सैनिक

hamaas sansad

गाजा। इजरायल हमास युद्ध का आज 39वां दिन है। गाजा में इजरायली सेना और हमास के बीच लड़ाई जारी है। युद्ध की वजह से गाजा में अब तक 23 लाख लोगों को अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है।

7 अक्टूबर से चल रही इस जंग में 11,000  से अधिक फलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजरायल ने कहा कि सेना ने गाजा सिटी को चारों ओर से घेर रखा है।  वहीं, इजरायल के एक सैनिक ने यह दावा किया है कि सेना ने हमास की ‘संसद’ पर कब्जा कर लिया है।

सोशल मीडिया पर इजरायली सेना ने एक फोटो साझा किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आईडीएफ के गोलानी ब्रिगेड गाजा में मौजूद हमास के संसद भवन के अंदर मौजूद हैं और वे अपने देश का झंडा लहरा रहे हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि इजरायली सैनिक संसद की स्पीकर की कुर्सी पर बैठे हैं।

2007 से संसद पर हमास का कब्जा

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, फलस्तीनी विधान परिषद भवन 2007 से हमास के नियंत्रण में था, जिसे अब इजरायली बलों ने अपने नियंत्रण में ले लिया है।

हमास ने खो दिया गाजा पट्टी पर नियंत्रण: जरायली रक्षा मंत्री

एफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, “हमास के जिन आतंकियों ने गाजा पट्टी पर 16 सालों से नियंत्रण किया अब वो अपना नियंत्रण खो चुके हैं। योव गैलेंट ने आगे कहा,हमास के लड़ाके दक्षिण गाजा की ओर भाग रहे हैं।

Exit mobile version