Site icon khabriram

IAS TRANSFER BREAKING: आईएएस अफसरों का तबादला, कई जिले के बदले गए कलेक्टर, आदेश जारी…

mantralaya

रायपुर। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. इस बीच कई जिले के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. जारी आदेश के मुताबिक कुल 6 अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है.

जारी आदेश के मुताबिक, सारंगगढ़-बिलाईगढ़ के कलेक्टर कुमार लाल चौहान को बलौदाबाजार-भाटापारा का कलेक्टर बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस धर्मेश साहू को सारंगगढ़-बिलाईगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है. आईएएस चंदन कुमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

आईएएस प्रियंका ऋषि महोबिया को संचालक पंचायत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस लीना कमलेश मंडावी को कलेक्टर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस प्रतीक जैन को सीईओ आरडीए की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

देखें आदेश की कॉपी-

Exit mobile version