IAS Richa Prakash Chaudhary News: आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केंद्र में संभालेंगी डिप्टी सेक्रेटरी का पद

IAS Richa Prakash Chaudhary News: भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी(IAS Richa Prakash Chaudhary) को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. आईएएस ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र में वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है.
ऋचा प्रकाश चौधरी 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अधिकारी है. जो वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर है, उन्हें चार साल के लिए केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है. तीन सप्ताह के भीतर ऋचा प्रकाश चौधरी केंद्र में ज्वाइन करेंगी. इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने छत्तीसगढ़ सरकार को अप्वॉइंटमेंट ऑर्डर भेज दिया गया है.