रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने आईएएस बसवराजू एस को गृह विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही उन्हें वन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार 2007 बैच के आईएएस बसवराजू एस को अंतः संवर्ग की प्रतिनियुक्ति से लौटने पर गृह विभाग विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी है। उन्हें वन विभाग विशेष सचिव प्रभार भी सौंपा गया है।