Site icon khabriram

हरियाणा का एक और IAS अधिकारी गिरफ्तार, 3 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

चंडीगढ़। हरियाणा का एक और आईएएस अधिकारी भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार हुआ है। खबर है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी आईएएस अधिकारी जयवीर आर्य समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी मिली है कि उन्हें नजदीक के जिले में पोस्टिंग के नाम पर ₹3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। बता दें कि कल ही जयवीर आर्य से पहले आईएएस विजय दहिया को भी एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया था।

जिले में पोस्टिंग के लिए मांगे थे 5 लाख रुपये

दरअसल, हरियाणा वेयर हाउसिंग की महिला डीएम (जिला प्रबंधक) को नजदीक के जिले में पोस्टिंग देने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग की गई थी। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की करनाल की टीम ने पहले एक बिचौलिए को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह सारा पैसा अन्य अधिकारियों के माध्यम से एमडी आईएएस जयवीर सिंह आर्य के पास जाना है। गौरतलब है कि आईएएस विजय दहिया के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने हरियाणा में एक और आईएएस जयवीर आर्य को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है।

IAS अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार, 2 आरोपी फरार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी जयवीर आर्य समेत 3 आरोपियों को पोस्टिंग दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। जबकि 2 अधिकारी मौके से फरार हो गए। देर रात पंचकूला स्थित एसीबी थाने में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया और रात में तीनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया। आज सुबह इन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल की जाएगी। जानकारी के अनुसार हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन में महिला अधिकारी डीएम पद पर तैनात हैं। दलाल के माध्यम से महिला अधिकारी को दूर के जिलों में ट्रांसफर करने का डर दिखाया गया और बाद में नजदीक के जिलों में तैनाती के लिए महिला अधिकारी से पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। बाद में तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

महिला अधिकारी के पति ने एसीबी को बताया
इसके बाद महिला अधिकारी ने पूरा मामला अपने पति को बताया। महिला अधिकारी के पति ने करनाल एसीबी के एसपी राजेश फोगाट से संपर्क किया। इसके बाद एसपी के आदेश पर इंस्पेक्टर सचिन कुमार की अगुवाई में टीम तैयार की गई। जैसे ही महिला के पति ने दलाल को तीन लाख रुपये दिए एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया।

 

Exit mobile version