‘आंखे निकालकर गोटियां खेलूंगा’, शक्‍त‍ि कपूर का मजेदार खुलासा, बताया कहां से आया क्राइम मास्‍टर गोगो का डायलॉग

मुंबई : राजकुमार संतोषी की कल्‍ट क्‍लासिक कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के हम सभी मुरीद हैं। साल 1994 में रिलीज यह एक ऐसी फिल्‍म है, जिसके हर किरदार को जितनी भी बार देख‍िए हंसी नहीं रुकती। यह दिलचस्‍प है कि आमिर खान, सलमान खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर स्‍टारर यह फिल्म रिलीज के समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन, फिर कुछ साल बाद यह हर भारतीय की फेवरेट कॉमेडी फिल्‍म बन गई।

फिल्‍म के डायलॉग्‍स हों या अतरंगी अंदाज सब जबरदस्‍त हैं। खासकर फिल्‍म का गुंडा क्राइम मास्‍टर गोगो। शक्‍ति कपूर ने इस किरदार में जान डाल दी। क्‍लाइमेक्‍स सीन में उन्‍होंने सबसे सबसे अध‍िक मजमा लूटा। परेश रावल के साथ ही सलमान और आमिर के साथ उनकी कॉमेडी को यादकर भी हंसी छूट जाती है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि शक्‍त‍ि कपूर इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे।

‘अंदाज अपना अपना’ एक ऐसी है, जिसका हर किरदार यादगार है। अमर, प्रेम, करिश्मा, रवीना, तेजा, श्याम, गोपाल, क्राइम मास्टर गोगो, यहां तक कि रॉबर्ट, सभी किरदारों को तब से अब तक दर्शकों ने भरपूर प्‍यार दिया है। अब फिल्‍म की रिलीज के 30 साल बाद शक्‍त‍ि कपूर ने खुद फिल्‍म में अपने किरदार को लेकर दिलचस्‍प खुलासे किए हैं। ‘डिजिटल कमेंट्री’ को दिए इंटरव्‍यू में शक्‍ति कपूर ने बताया कि वह इस फिल्‍म से तब जुड़े थे, जब 70% शूटिंग पूरी हो चुकी थी।

शक्‍त‍ि कपूर नहीं, पहले टीनू आनंद बनने वाले थे ‘क्राइम मास्‍टर गोगो’

शक्‍त‍ि कपूर ने खुलासा किया कि फिल्‍म में क्राइम मास्टर गोगो का रोल पहले टीनू आनंद निभाने वाले थे। लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तो टीनू विदेश में थे और वह समय पर भारत नहीं लौट सके। ऐसे में मेकर्स ने शक्‍ति कपूर से संपर्क किया, वो भी इसलिए कि वह पास में ही एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

शक्‍त‍ि कपूर ने रात में की थी ‘अंदाज अपना अपना’ की शूटिंग

शक्‍त‍ि कपूर ने बताया, ‘जब मैं फिल्‍म से जुड़ा, तब लगभग 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। हालांकि, मैं राज कुमार संतोषी के साथ काम करना चाहता था और फिल्म का प्रोड्यूसर मेरा दोस्त था। लेकिन मेरे साथ ही डेट की समस्‍या थी, क्‍योंकि वह तीन दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते थे। उन्‍होंने मुझसे बार-बार आग्रह किया। तब मैंने एक सुझाव दिया कि अगर फिल्‍म के बाकी स्‍टार्स साथ दें तो वह रात के दौरान शूटिंग कर सकते हैं।’

टीनू ने दिया था ‘आंखे निकाल के गोटियां खेलूंगा’ डायलॉग

शक्‍त‍ि कपूर ने आगे बताया कि जैसे-तैसे फिल्‍म के सारे सितारे रात में शूट करने के लिए राज़ी हो गए। शक्‍त‍ि बताते हैं कि इसके बाद उन्‍होंने टीनू आनंद से भी बात की, उनसे पूछा कि यदि वह उनका रोल निभाते हैं तो उन्‍हें कोई परेशानी तो नहीं। शक्‍त‍ि कहते हैं, ‘टीनू मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। ऐसे में मैं उसकी मर्जी के बिना यह रोल नहीं निभा सकता था। सौभाग्य से, उसे कोई आपत्ति नहीं थी।’ एक्‍टर ने आगे इंटरव्‍यू में बताया कि फिल्‍म्‍ में क्राइम मास्‍टर गोगो की अतरंगी ड्रेस और पॉपुलर डायलॉग ‘आंखे निकाल के गोट‍ियां खेलूंगा’, ये दोनों ही टीनू आनंद की देन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button