रायपुर I तुनिषा शर्मा की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की सुसाइड से एक दिन पहले ही उनकी मां वनिता शर्मा खुद सेट पर गई थी. आत्महत्या के दिन पहले ही तुनिषा ने अपनी मां को कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है,मुझे शीजान चाहिए. तुनिषा ने मां को कहा था कि वह चाहती हैं कि शीजान उनकी लाइफ में लौट आए लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं है, क्या आप एक बार शीजान से बात करेंगी. इसके बाद तुनिषा की मां ने शीजान को बुलाया था और बेटी की जिंदगी में दोबारा लौट आने के लिए भी कहा था. तब शीजान ने कहा था मुझे माफ कर दो.
शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप करने की बताई चौंकाने वाली वजह
शीजान ने तुनिषा से ब्रेकअप क्यों किया था?पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस सवाल के जवाब में आरोपी ने पुलिस को बताया कि तुनिषा श्रद्धा मर्डर केस के बाद काफी तनाव में थी.श्रद्धा हत्या मामले के बाद देश में जो चर्चा सोशल मीडिया या टीवी पर सुनाई देती थीं उससे वह टेंशन में आ जाती थी. शीजान ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देकर उसने तुनिषा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था.
शीजान ने पुलिस को बताया तुनिषा ने पहले भी जान देने की कोशिश की थी
आरोपी शीजान पुलिस को पूछताछ के दौरान तुनिषा को लेकर कई बातें बता रहा है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शीजान ने अब पुलिस को बताया है कि सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले भी तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन शीजन ने उस वक्त उसे बचा लिया था. आरोपी ने बताया कि इस बारे में उसने तुनिषा की मां को भी बताया था.