Site icon khabriram

‘मैं मूर्खों की बातों का जवाब नहीं देता’, राम मंदिर की जगह को लेकर उठाए गए सवाल पर भड़के फडणवीस

fadnavis

मुंबई : अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी ऐतिहासिक दिन को नवनिर्मित मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इस समारोह को लेकर एक ओर भक्तों में उत्साह है। वहीं दूसरी ओर, लगातार सियासी घमासान मचा हुआ है। हाल ही में उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना के नेता संजय राउत ने राम मंदिर की जगह पर सवाल खड़ा कर दिया था। इस पर पलटवार करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि यूबीटी वाली शिवसेना करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करना बंद करे।

राउत ने ये कहा था

संजय राउत ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भाजपा ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ का नारा बुलंद कर रही है, लेकिन अब अयोध्या जाकर देखिये जिस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होना था, वहां वास्तव में मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है। विवादित स्थल से चार किलोमीटर की दूरी पर राम मंदिर का निर्माण चल रहा है। राउत ने दावा किया था कि विवादित जगह अब भी वैसी ही है।

फडणवीस भड़के

संजय राउत के बयान पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संज्ञान लिया। मुंबादेवी के मंदिर में दर्शन करने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए फडणवीस ने कहा, ‘मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता, लेकिन मैं एक बात कह सकता हूं- हिंदुओं का अपमान करना बंद करें।’

फडणवीस ने कहा कि जिन लोगों का राम मंदिर आंदोलन में कोई योगदान नहीं है, वे कुछ भी आरोप लगाकर करोड़ों हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि यूटीबी सेना को हिंदू समुदाय का अपमान करना बंद करना चाहिए।

Exit mobile version