आगरा। पति, पत्नी और वो का मामला सामने आया है. एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल के कमरे में इश्क का इजहार कर रहा था. किसी ने इसकी जानकारी उसकी पत्नी को दे दी. यह सूचना पाकर महिला होटल पहुंच गई और अपने पति को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर जमकर धुनाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का है. टेढ़ी बगिया पर पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ एक होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया. पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी के सब्र का बांध टूट गया. देखते ही देखते पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. फिर पत्नी और उनके साथ आए लोगों ने पति को पकड़ा और जमकर पीटना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भारी संख्या में भीड़ भी जमा हो गई. लोगों ने युवक को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए और उन्होंने जमकर अपने हाथ सेक लिए. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक एक पत्नी को अपने पति की रंगरेलिया मनाने की जानकारी हुई. मामले की सच्चाई जानने के लिए पत्नी अपने परिजनों के साथ उस होटल पर पहुंच गई, जहां पति अपनी प्रेमिका के साथ था. पत्नी ने होटल स्टाफ से जानकारी जुटाई और फिर इंतजार करने लगी. जैसे ही पीड़िता का पति और उसकी प्रेमिका होटल से बाहर निकले. पति को दूसरी औरत के साथ देख कर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. पहले पत्नी और फिर पत्नी के साथ आए परिजनों ने जमकर पति की धुनाई कर दी.