Khajuraho : मध्य प्रदेश के खजुराहो में हुई महिला के अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को धर दबोचा है. आरोपी ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से हमला कर मौत की नींद सुला दी थी. फिलहाल, पुलिस आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
बता दें कि 24 जून 2024 को राजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नहदौरा में एक बंद घर के अंदर से खून निकलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जब घर के अंदर देखा गया तो पलंग पर खून से लथपथ महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसकी शिनाख्त राजवा अहिरवार पति खेमचंद पटेल के रूप में गई थी. इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था.
SDOP ने बताया कि पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी. क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदिग्ध की भी जानकारी एकत्र की गई. सबूत और सूचना के अनुसार, मृतिका रजवा अहिरवार की हत्या पति खेमचंद्र पटेल के द्वारा करना पाया गया. जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था. टीम ने पत्नी की हत्या के आरोपी खेमचंद पटेल की हर संभावित स्थानों में तलाश कर रही थी. आरोपी के सिंगरो के जंगल में होने की सूचना मिली.
इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा. उसके कब्जे से कुल्हाड़ी जब्त किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. जिस कारण हत्या की थी. फिलहाल, पुलिस हत्यारे के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.