बालोद : गुरूर ब्लॉक के ग्राम बोरिदकला में सुरेश ढीमर (28) ने साड़ी से गला घोंटकर अपनी पत्नी तुलेश्वरी ढीमर की हत्या कर दी। घटना की जानकारी पुरूर पुलिस को 3 अप्रैल की रात 2 बजे मिली। पुलिस के अनुसार प्रार्थी महेश ढीमर ने बयान में बताया है कि वारदात के पहले रात 9.30 बजे पति व पत्नी के बीच विवाद हुआ था।
तुलेश्वरी ने दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध की बात कहते हुए अपने पति के चरित्र पर शंका किया था। जिसके बाद सुरेश ढीमर गुस्से में आकर तुलेश्वरी के गर्दन में साड़ी लपेट कर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुरूर थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर मंगलवार को गिरफ्तारी व जेल भेजने की कार्रवाई की गई। आरोपी पति सुरेश से बयान लिया गया। तब उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया। महिला के शव का पीएम गुरूर में हुआ। जिसके बाद अंतिम संस्कार गांव में किया गया।