Site icon khabriram

अश्लील फिल्में देख पति करता हैवानियत: ‘नशे की गोली देता… कमरे में बंद कर जाता’, आपबीती सुन सिहर गया हर कोई

haivaan

बरेली  : संभल जिले के निवासी युवक ने पुजारी की बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उससे जबरन शादी की। शादी के बाद युवक ने हैवानियत की हदें पार कर दीं। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संजय नगर निवासी युवती ब्यूटी पार्लर पर काम करती थी। पार्लर आने-जाने के दौरान संभल जिले के बबराला निवासी यश देवल से उसकी दोस्ती हो गई। कुछ दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। यश ने बहाने से युवती के अश्लील फोटो बना लिए। फोटो के जरिये यश युवती पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। युवती ने घर में रखे जेवर और रुपये ले जाकर यश को दे दिए। यश और उसके साथियों ने बंधक बनाकर युवती को प्रताड़ित किया। ब्लैकमेलिंग के कारण युवती को यश से कोर्ट मैरिज करनी पड़ी।

आरोप है कि यश युवती को दिल्ली ले गया और कमरा लेकर रहा। वहां युवती को नशा दे दिया। खुद पोर्न फिल्में देखकर उसके साथ हैवानियत करने लगा। यश युवती को अक्सर कमरे में बंद कर चला जाता था। एक दिन युवती ने हंगामा किया तो यश उसे अपने घर बबराला ले गया। बबराला में सास सुनीता, ससुर अनिल देवल, ननद आंचल देवल परेशान करने लगे। लक्जरी कार और पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।

मांग पूरी नहीं होने पर जिंदा जलाने की धमकी दी। एक दिन यश देवल और उसके परिजनों ने युवती की पिटाई कर उसका गला दबाने की कोशिश की। विरोध पर युवती को घर से निकाल दिया। युवती ने एसएसपी को बताया कि वह मायके में रह रही है। यश अब भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल रहा है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Exit mobile version