दुर्ग : भिलाई एवं रायपुर के 7 उद्योगपति और व्यापारियों से दो करोड़ की हेराफेरी करने वाले आरोपी को खुर्सीपार पुलिस ने महाराष्ट्र से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ धारा 406, 409 के तहत केस दर्ज किया गया है। छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि ओम सांई इंजीनियरिंग प्लांट नम्बर 13 एमआईडीसी अहमद नगर महाराष्ट्र में दबिश दी गई थी।
आरोपी अविराज डोंगरे गिरफ्तार
आरोपी अविराज डोंगरे को वहां से गिरफ्तार किया गया। एक अन्य आरोपी उसकी पत्नी जयश्री डोंगरे फरार है। अविराज और जयश्री ने भिलाई के लगभग 7 फर्म के व्यवसायियों से 2 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है। खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जवाहर नगर निवासी विजय अग्रवाल की शिकायत पर सुपेला थाने में एफआईआर हुई। आरोपियों ने 3 मई से 7 अक्टूबर 2022 तक व्यापार के तहत वायर राड माल (रा मटेरियल) कुल कीमत 1,33,72,567 रुपए की खरीदी की थी। इसमें से 1,11,05,080 रुपए का भुगतान किया गया और शेष रकम 22,67,487 रुपए का भुगतान नहीं किया।
जयश्री डोंगरे फरार
न्यू खुर्सीपार निवासी अरविन्द जैन से जीआई वायर का सौदा कर 9 अप्रैल 2021 को 30.710 टन कीमत 19,50,113 एवं 26 अप्रैल 2021 को 30.330 टन जीआई वायर कीमत 19,17,473 रुपए कुल रकम 38,67,586 रुपए लेना था। आरोपी द्वारा 6,50,113 रुपए आरटीजीएस किया गया एवं शेष 32,17,473 रुपए का चेक बाउंस हो गया। जयश्री डोंगरे ने 6 फरवरी 2021 को 25.200 टन कीमती 13.88,357 रुपए एवं 2 मार्च 2021 को 25.230 टन कीमत 15,09,187 का वायर खरीदा गया था।
इस पर जयश्री ने 13,95,554 रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया एवं शेष रकम 15,01,990 रुपए का चेक दिया जो बाउंस हो गया। खुर्सीपार टीआई ने बताया कि वैशालीनगर निवासी विक्की जैन, निगम कॉलोनी रायपुर निवासी वैभव डागा, हाउसिंग बोर्ड रायपुर निवासी अशोक कुमार चौरसिया, इंडस्ट्रियल एरिया निवासी जितेन्द्र जैन, न्यू खुर्सीपार निवासी सुंदर अग्रवाल से भी पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी की गई।