हाथियों की दहशत : पखवाड़े भर में सैकड़ों एकड़ धान, मक्का, दलहन तिलहन की फसल को किया चौपट
मैनपुर। हाथियों की दहशत : गरियाबंद के वन क्षेत्र और आसपास के इलाके में रहने वाले लोग हाथियों की आमद से दहशत में हैं। हालत यह है कि अपनी जान बचाने के लिए यहां के रहवासी प्रधानमंत्री आवास पर टेंट बनाकर रात गुजार रहे हैं। यहां हाथियों के दल द्वारा ग्रामीणों के कच्चे मकानों को तोड़फोड़ कर तहस-नहस किया जा रहा है। वहीं मकान के भीतर रखें राशन सामग्री और अन्य सामग्रियों को सफा चट रहे हैं। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत दूरस्थ वनांचल में विशेष पिछड़ी कमार जनजाति परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास यहां रहने वालों के लिए राहत दे रहा है।
हाथियों की दहशत : हाथी प्रभावित ग्राम दबनई, फरसरा, छिन्दौला, लुठापारा, खोलापारा, कुहलीबेड़ा, लेड़ीबहार, रामपारा सिंहार, जिड़ार, गिरहोला, दर्रीपारा, आमागुड़ा, देहारगुड़ ग्रामों का मुआयना किया। मुआयने के दौरान पाया गया कि हाथियों का दल इन गांवों के भीतर लगातार प्रवेश कर यह एक और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वहीं दूसरी और मकान को तोड़फोड़ कर रहा है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री आवास के ऊपर मचान बनाकर ग्रामीण अपनी जान की सुरक्षा कर रहे हैं।