Site icon khabriram

CG : कुदरगढ़ देवी धाम के पास लगी भीषण आग, दुकानों में रखा सामान जलकर ख़ाक

सूरजपुरछत्तीसगढ़ के सूरजपुर में स्थित प्रसिद्ध कुदरगढ़ देवी धाम के पास भीषण आग लग गई है। आग लगने से दो गैस सिलेंडर फट गया है। जिससे 11 दुकानों में रखे खिलौना और फैंसी सामान सहित लूना-बाइक जलकर खाक हो गए हैं। 15 लाख रुपए से अधिक के नुकसान होने की आशंका है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है।

बता दें, घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टिम ने आग पर काबू पाया है। अहम बात यह है कि, दुकान में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है। यह मामला कुदरगढ़ चौकी क्षेत्र का है। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।

कोरबा में सिलेंडर ब्लास्ट

कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से बजार में आग लग गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवारी स्थित डेली मार्केट में समोसे के ठेले में मौजूद सिलेंडर में आग लग गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी थी। जिसके बाद घंटों की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्पोर्ट दुकान में भीषण आग

अंबिकापुर जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौक के पास चोपड़ा पारा स्थित स्पोर्ट दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि, बगल के राधा कृष्ण होटल को भी चपेट में लिया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग बुझाने में जुटी हुई है। आग लगने का कारण अभी तक निकलकर सामने नहीं आया है।

Exit mobile version