Site icon khabriram

कैसा रहा इस हफ्ते बाजार की चाल, देखे शेयर बाजार का उतार चढ़ाव

रायपुर। भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 20 दिसंबर को बेहद उतार-चढ़ाव भरे सत्र में लाल निशान में बंद हुआ।  बेंचमार्क शेयर बाजार के दोनों सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को, 30 शेयरों वाला मुख्य बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स 236. 66 अंक या 0.39% की गिरावट के साथ 60,621.77 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का निफ्टी 80.20 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 18,027.65 पर कारोबार के अंत में बंद हुआ।

एचयूएल, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ और नेस्ले इंडिया के शेयर में काफी गिरावट रही, जबकि कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एचडीएफसी (एचडीएफसी) और आईटीसी (आईटीसी) लाभ में रहे। इन कंपनियों के शेयर आदि सबसे ज्यादा मुनाफे में रहे। इस दौरान मेटल फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने कारोबार के अंत में समान स्तर पर कारोबार किया.

वैश्विक बाजारों से मिले मिलेजुले संकेतों के बीच सेंसेक्स 42 अंकों की बढ़त के साथ 60,901.16 पर और निफ्टी करीब आठ अंकों की तेजी के साथ 18115 पर खुला।

 

Exit mobile version