Site icon khabriram

PAN 2.0 All Details: पुराने पैन से कितना अलग है PAN 2.0, कैसे करें अप्लाई ?

PAN 2.0

PAN 2.0

PAN 2.0 All Details: केंद्र सरकार ने बीते दिनों पैन कार्ड को अपडेट करने वाले प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसे सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद से पैन से जुड़े कई सवाल सामने आ रहे हैं। जैसे – क्या जिनके पास पहले से PAN कार्ड है उन्हें PAN 2.0 कार्ड के लिए फिर से अप्लाई करना होगा, पुराने कार्ड का क्या होगा, साथ ही इसे बनवाने में कितना रुपया खर्च होगा? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Exit mobile version