Site icon khabriram

मनीष वाधवा को कैसे हाथ लगा ‘पठान’ के बाद ‘गदर 2’ का जैकपॉट, कहा- लगता है जैसे जिंदगी पलट गई

manish wadhva

मुंबई : कहते हैं किसी फिल्म के हीरो को तगड़ा तभी दिखाया जा सकता है जब उसका विलन उससे अधिक दमदार दिखे। और ऐसा ही ‘गदर 2’ में भी नजर आया। फिल्म ‘गदर’ में अमरीष पुरी सकीना के पिता के नेगेटिव भूमिका में दिखे थे। अब उनके गुजर जाने के बाद फिल्म में उनकी जगह ले पाना शायद किसी भी कलाकार के लिए एक मुसीबत से कम नहीं थी। लेकिन फिल्म में विलन के रोल को मनीषा वाधवा ने इस खूबसूरती से निभाया कि हर तरफ अब उनकी वाह-वाह हो रही है।

जी हां फिल्म ‘गदर 2’ में मनीष वाधवा पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर मेजर जेनरल हामिद इकबाल की भूमिका में दिखे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के खिलाफ अपने नेगेटिव किरदार को एक्टर ने कुछ इस तरह तराशा है कि हीरो का किरदार खिलकर दिखा। इस साल मनीष की दो फिल्मों ने बॉलीवुड में ताबड़तोड़ रेकॉर्ड बनाए हैं। एक्टर ने बताया कि कैसे साल 2023 ने उनके करियर को पूरी तरह से पलटकर रख दिया।

मनीष वाधवा की ‘पठान’ भी इसी साल आई थी

इसी साल फिल्म ‘पठान’ भी आई थी जिसमें मनीष वाधवा अहम भूमिका में थे। शाहरुख खान की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और अब मनीष सनी देओल के साथ अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता को इंजॉ़य कर रहे हैं।

‘सौभाग्यशाली हूं कि मैं इस साल दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा रहा’

मनीष ने कहा, ‘ये ऊपरवाले का आशीर्वाद है और लोगों का प्यार। ऐसा लगता है जैसे जिंदगी बदल गई हो। खासकर करियर के लिहाज से। मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली समझता हूं कि मैं इस साल दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा रहा। मुझे हर जगह से चारों तरफ से कॉल आ रहे हैं।’ इस फिल्म में पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर की भूमिका में वह काफी जंचे हैं। हालांकि, उनके लिए ये किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग रहा था। क्योंकि एक जैसे ही किरदार को उन्हें दो अलग-अलग तरीके से पेश करना था।

विलन का किरदार लेकिन दो अलग तरह का

उन्होंने कहा, ‘अगर आप देखें, तो दोनों के किरदार लगभग एक जैसे हैं, भारत के प्रति नफरत एक जैसी है और यहां तक कि पाकिस्तानी बैकग्राउंड के कारण उनकी वर्दी भी एक जैसी है। लेकिन वो दौर अलग था। गदर 2 में जनरल हामिद इकबाल 1971 के दौर से हैं जो एक अलग सोच रखने वाले और बहुत देसी हैं। जबकि, पठान में जनरल कादिर बेहद पॉलिश थे और आधुनिक 2023 युग के थे। इसलिए मुझे यह सोचना था कि ये दोनों किरदार अलग-अलग कैसे सोचेंगे और कैसे व्यवहार करेंगे।’

Exit mobile version