Hotel East Park में लगी थी जुए की बड़ी फड़ : पुलिस के हत्थे चढ़े 10 रसूखदार जुआरी, होटल मैनेजर भी गिरफ्तार
बिलासपुर। Hotel East Park: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले की पुलिस लगातार जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान सिविल लाइन पुलिस ने छापा मारकर 11 रसूखदारों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास 3 लाख 50 हजार रुपए जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, पकड़े गए जुआरियों में पीडब्ल्यूडी के ईई ठेकेदार और बार संचालक शामिल हैं।
Hotel East Park: दरअसल, सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि, रविवार रात को शहर के बीच स्थित होटल ईस्ट पार्क के रूम नम्बर 405 में जुआ खेल रहे है। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर 10 जुआरियों सहित होटल मैनेजर याशीर इकबाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लास्टिक क्वाईन (टोकन) का उपयोग कर जुआ खेल रहे थे। जुआरियों के कब्जे से 3 लाख 50 हजार 3 सौ रूपए और ताश की गड्डी और प्लास्टिक क्वाईन 350 नग को जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये आरोपी पकड़े गए
1.तेजश्वर वर्मा, निवासी अशोक नगर सरकंडा
2. किशोर कुमार, निवासी बोदरी चकरभाठा
3. रमेश अग्रवाल, निवासी साकेत अपार्टमेंट अग्रेसन चौक
4. सुनील कुमार, चांटीडीह सरकंडा
5. पारूल राय, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार खोली
6. हरवंश लाल, निवासी दयालबंद
7. शारदा मिश्रा, निवासी मंगला चौक
8. याशीर इकबाल, निवासी परिजात हाईट
9. केशव प्रसाद लहरे, निवासी रामालाइफ सकरी
10. प्रशांत नारंग, निवासी 27 खोली
11. राजेद्र कुमार,निवासी शुभम विहार