Site icon khabriram

CG : घोड़े ने महिला की जान ली: अचानक दंपती पर घोड़े हुए हमलावर, महिला सह न सकी वार, दर्दनाक मौत

ghoda hamla

कोरबा : जिले में बालको स्थित नेहरु नगर में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गईं, जब घोड़े के हमले में शादी समारोह में आई महिला की मौत हो गई। मृतका रामवति बरमकेला से नेहरु नगर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी। शादी समारोह के बाद महिला अपने परिजनों के साथ बालको बस स्टैंड के पास जा रही थी, इसी दौरान घोड़े ने महिला को जोरदार लात मारी। घोड़े के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी और उसकी मौत हो गई।

मृतका के पति देवीनंद ने बताया कि उसके साले की शादी बालको में थी। कुछ दिन पहले पति-पत्नी दोनों बरमकेला से कोरबा के बालको नेहरू नगर में आये हुए थे कि सोमवार को शादी कार्यक्रम समाप्त होने के बाद पति-पत्नी मंगलवार की दोपहर बालको से अपने गृहग्राम बरमकेला जाने के लिए बस स्टैंड निकल ही थे कि अचानक घोड़े दौड़ते हुए तेजी से आ रहे गए और सीधा हमला करना शुरू कर दिया। किसी तरह देवीनंद तो भाग निकला लेकिन उसकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई, इसके बाद एक घोड़ा बार-बार हमला करने लगा।

इसके बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और आवारा घोड़ों को भगाया। इस घटना के बाद उसकी पत्नी बेहोश पड़ी हुई थी। राहगीरों ने मामले की सूचना 108 को दी। महिला को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद खुजुर ने बताया कि मृतका के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। वहीं बताया गया कि घोड़े के हमले से वह घायल हो गई थीं जहां उपचार के दौरान मौत हो गई है आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version