Site icon khabriram

त्रिशूर में भीषण सड़क हादसा, 7 लोग गंभीर रूप से घायल; कार काटकर बचाई गई ड्राइवर की जान

accident

त्रिशूर : केरल के त्रिशूर में शुक्रवार की रात एक सड़क हादसा हो गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह यहां वदनप्पल्ली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दर्शन करके लौट रहे थे यात्री

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर लोगों ने सभी पीड़ितों को रेस्क्यू किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार तिरुवनंतपुरम से आ रही थी और यात्री गुरुवायूर मंदिर के दर्शन करने वाले तीर्थयात्री थे।

झपकी लगने से हुआ हादसा

हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय सो गया था, जिस कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।

कार को काटकर बचाई चालक की जान

पुलिस ने कहा, “कार विपरीत लेन में चली गई और एक राष्ट्रीय परमिट लॉरी से टकरा गई।” घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने कहा कि अग्निशमन सेवा के अधिकारियों को चालक को बचाने के लिए क्षतिग्रस्त कार को काटना पड़ा।

Exit mobile version