बेलगावी (कर्नाटक)। कर्नाटक के बेलगावी से लगभग 90 किलोमीटर दूर दत्त जांबोटी रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कार चालक ने खोया नियंत्रण
पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया था और पास में खड़ी दो दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी। इस दौरान पार्क किए गए वाहन के पास खड़े दो लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से एक, हनमंत मलप्पा माल्यागोल की अस्पताल में मृत्यु हो गई।
दुर्घटना का मामला दर्ज
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मृतकों की पहचान एकनाथ भीमप्पा पदतारी (22), मल्लिकार्जुन रामप्पा मराठे (16), आकाश रामप्पा मराठे (14), लक्ष्मी रामप्पा मराठे (19) और नागपा लक्ष्मण यादवन्नावर (48) के रूप में हुई है। मुर्गोड पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है।
तीन दिनों में 25 लोगों का मौत
बेलगावी जिले के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड ने कहा कि पिछले तीन दिनों में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन चलाने से बचने और जीवन बचाने की अपील की।