heml

भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई, कार सवार 4 लोग जिन्दा जले

कांकेर : जिले से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां देर रात नेशनल हाईवे 30 में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल से टकराई, टक्कर के बाद कार जलकर खाक हो गई, जिसमें सवार 4 लोगों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कार का दरवाजा नहीं खुल रहा था, जिससे वे बाहर नहीं आ सके।

जानकारी के अनुसार सभी लोग कार में सवार होकर मुरवेंड से कांकेर जा रहे थे, तभी कुलगांव के पास यह हादसा हुआ है, कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें से चार लोगों की जलने से मौत हो गई, वहीं दो घायलों को कांकेर जिला अस्पताल लाया गया है। कांकेर यातयात पुलिस व फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक की टीम मौके पर मौजूद रही, कार के अंदर चारो युवकों के शव बाहर निकाल लिए गए है। शव बुरी तरह जल चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button