मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां अनियंत्रित होकर एक बस पेड़ से जा टकराई। इस भयानक हादसे में तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना में बस के परखच्चे उड़ गए हैं। बस चालक की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस को इस घटना की तुरंत सूचना दी गई। वहीं मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
बताया जा रहा है कि बस अमरकंटक से माड़ीसरई जा रही थी। वहीं इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि जनकपुर थाना क्षेत्र मनेंद्रगढ़ तिराहे की घटना है। वहीं मृतक के परिवारों का रो रो के बुरा हाल हो गया है। पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।