मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय मीटिंग हाल में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल में पदस्थ महिला आरक्षक रुपाली कश्यप को सम्मानित किया गया।
रुपाली को राज्य खेल एवं युवा विभाग ने हॅाकी खेल में सन् 2021-22 में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य खेल अलंकरण शहीद पंकज विक्रम सम्मान से सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह ने हॉकी प्लेयर रूपाली कश्यप को शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
ये लोग रहे मौजूद
इस समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल, उपपुलिस अधीक्षक ताजेश्वर दिवान, रक्षित निरीक्षक भुनेश्वर कश्यप, निरीक्षक राजीव तिवारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी और कर्मचारी उपस्थित थे।