Honda EV: Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने पुष्टि की है कि नया इलेक्ट्रिक वाहन 27 नवंबर 2024 को पेश किया जाएगा, और कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मॉडल बेहद लोकप्रिय Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है.
मार्च 2023 में हुए एक कार्यक्रम में Honda ने EV सेगमेंट में दो नए उत्पादों को लाने की योजना का संकेत दिया था, जिनमें से एक को फिक्स बैटरी और दूसरे को रिमूवेबल बैटरी के साथ पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि Activa Electric स्कूटर में फिक्स बैटरी का विकल्प दिया जाएगा, जो इसे भारतीय बाजार में Ola S1, TVS iQube, और Ather 450 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सीधा प्रतिस्पर्धी बनाएगा.
इसके अलावा, EICMA 2024 में Honda ने CUV E इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी प्रदर्शन किया, जिसमें दो रिमूवेबल बैटरी पैक हैं जो 70 किमी से अधिक की रेंज प्रदान करते हैं. अब देखना यह है कि क्या Honda Activa Electric भी इसी प्रकार की बेहतरीन रेंज और फीचर्स के साथ आएगा.