हिट एंड रन का आरोपी गिरफ्तार : घायल की मदद कर रहे राहगीर और पुलिसकर्मी को कुचलकर भाग निकला था

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला में भीषण सड़क हादसा हो गया। गंभीर रूप से घायल लोगों की मदद कर रहे राहगीरों और पुलिसकर्मी को रौंद कर फरार हुए आरोपी वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमी-गिर्रा मार्ग की है।
मिली जानकारी अनुसार, कुसमी-गिर्रा सड़क मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना की सूचना पर थाना पलारी की टीम मौके पर पहुंची थी। वहां मौजूद दो घायल व्यक्तियों की मदद के लिए पुलिसकर्मी और अन्य लोग उन्हें वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। तभी पलारी की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक क्रूजर फोर्स वाहन (क्रमांक CG22 U0958) ने लापरवाहीपूर्वक लोगों को रौंद दिया।
हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर हो गई मौत
इस हादसे में सोनू चौहान नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए है। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए पलारी थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक परमेश्वर कुर्रे ग्राम ग़बोद थाना पलारी को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर हादसा करने की बात स्वीकार की है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 143/2025 के तहत धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस और 184 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को बुधवार 7 मई को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।