73 साल पहले 10 हजार रुपये से भी सस्ती थी हिंदुस्तान एंबैसडर कार, पुराना विज्ञापन वायरल
नई दिल्ली : आज से 50-70 साल पहले की दुनिया कैसी थी, वो हमें या तो अपने पैरेंट्स और बुजुर्ग सगे-संबंधियों से पता चलता है या किताबों से। हालांकि, इससे इतर इन दिनों एक और माध्यम जुड़ गया है, जिसे वायरल पोस्ट कहते हैं। कोई अपनी 70 साल पुरानी रसीद सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है या पुरानी बाइक और कार के विज्ञापन के पैंपलेट, जिससे हमें पता चलता है कि आज से 60-70 साल पहले कौन की गाड़ी कितने दाम में बिकती थी। अब ऐसे ही एक वायरल पैंपलेट के बारे में पता चला है, जो कि 73 साल पुराना है और इसमें आइकॉनिक कार हिंदुस्तान लैंडमास्टर (एंबैसडर) की कीमत का पता चलता है।
पैसा वसूल कार के रूप में विज्ञापन
इंटरनेट पर वायरल एक एडवर्टाइजमेंट पैंपलेट में हिंदुस्तान लैंडमास्टर की टेक्निकलर तस्वीर के साथ ही उसकी एक्स-प्लांट कीमत 9,845 रुपये के बारे में पता चलता है। इस पैंपलेट में कार के प्रचार के लिए ‘द कार फॉर कंफर्ट एंड इकॉनमी’ टैगलाइन दिया गया था। इसमें कहा गया था कि यह कार पूरी तरह पैसावसूल है। इस विज्ञापन को मद्रास स्थित रेन लिमिटेड ने प्रकाशित किया था। कारब्लॉग इंडिया ने इससे जुड़ी खबर प्रकाशित की है। इस विज्ञापन को देखकर हम-आप जरूर सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि इंटरनेट रहित दुनिया कितनी आसान और सीमित थी, जहां विज्ञापन के इन माध्यमों के जरिये कितना कुछ हो जाता था।
हिंदुस्तान एंबैसडर का इतिहास
आपको बता दें कि हिंदुस्तान लैंडमास्टर का 1913 से 1971 के बीच प्रोडक्शन हुआ था। मूल रूप से युनाइटेड किंगडम की इस कंपनी ने बाद में अपने अधिकार हिंदुस्तान मोटर्स को बेच दिए, जो कि बिरला ग्रुप के मालिकाना हक वाली कंपनी है। इसका बेहद पॉपुलर मार्क II मॉडल एंबैसडर के रूप में बाद के वर्षों में जाना गया और इसकी बिक्री 1962 से 1975 के दौरान हुई। इस कार में 1.5 लीटर का इंजन लगा था, जो कि 50 एचपी की पावर और 100 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली यह कार लंबे समय कर भारतीय सड़कों की रानी रही और साल 2017 में हिंदुस्तान मोटर्स ने एंबैसडर ब्रैंड को पीएसए ग्रुप को 80 करोड़ रुपये में बेच दिया।