रायपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर जारी कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रदेश की सामाजिक और साहित्यिक संस्था वक्ता मंच ने रविवार 22 सितंबर को हिन्दी सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे छोटापारा चौक स्थित शासकीय जिला ग्रंथालय के प्रांगण में आयोजित किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में प्रदेश भर के साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों और हिंदी भाषा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्तियों को हिंदी सेवा सम्मान प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदी भाषा में रचना पाठ कार्यक्रम भी रखा गया है। इसमें गीत, कविता, कहानी, व्यंग्य, लघु कथा आदि विधाओं में रचनाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में समाज और साहित्य के क्षेत्र की प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहेंगी। वक्ता मंच ने सभी साहित्य प्रेमियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।