बलौदाबाजार में गरजे हिमत बिस्वा सरमा, कहा सरकारी नौकरी और 500 में गैस सिलेंडर देगी भाजपा सरकार
बलौदाबाजार : दूसरे चरण की वोटिंग के लिए आज शाम 5 बजे तक चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी बीच असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा बलौदाबाजार के दौरे पर आए हुए हैं। यहां आकर उन्होंने प्रत्याशी टंकराम वर्मा के पक्ष में वोट मांगा है। साथ ही महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। इसके अलावा किसानों को धान मूल्य के साथ 2 साल का रुका हुआ बोनस भी देंगे। वहीं युवाओं को 1लाख सरकारी देने की बात कही है।
मोदी जी जो बोलते हैं करके दिखाते हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, पीएम मोदी जो एक बार बोल देते हैं…उसे पूरा जरुर करते हैं। हमारी सरकार बनी तो 5 साल में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा।
आवास योजना का मिलेगा लाभ…
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, गरीब आवास योजना राज्य सरकार ने छीन ली है। इसलिए हम भरोसा दिलाते हैं कि, आवास योजना को वापस लेकर आएंगे। साथ ही कहा कि, भूपेश और शैलेष को महादेव कभी माफ नहीं करेंगे।