Site icon khabriram

बाइक को बचाने अचानक रुका हाइवा, पीछे से टकराई बस, आधा दर्जन यात्री घायल

bus-truck

अंबिकापुर। बुधवार सुबह शहर के नमना कला रिंग रोड में पालीटेक्निक कालेज के पास तेज रफ्तार बाइक सवार अचानक डिवाइडर के बीच में घुस आया। उसे बचाने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा को चालक ने रोक दिया। इसके चलते पीछे आ रही यात्री बस हाइवा से टकरा गई। दुर्घटना में बस के सामने बैठे आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। बस अम्बिकापुर से झारखंड के गढ़वा की ओर जा रही थी।

बताया जा रहा कि एक मोटरसाइकिल सवार जिला न्यायालय के पीछे वाली सड़क से तेज गति से निकल और सीधे रिंग रोड के बीचोबीच रास्ते में आ गया। मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पहले हाइवा के चालक ने गाड़ी रोक दी। उसके ठीक पीछे आ रही सूरज बस अनियंत्रित होकर हाइवा से टकरा गई। बस में काफी संख्या में यात्री सवार थे। बस के टकराने के बाद सामने बैठे कई यात्री झटके से इधर-उधर गिर गए और उन्हें चेहरे, सिर और शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आई। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर दोनों वहां से फरार हो गए।

Exit mobile version