तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर ही युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

बलौदाबाजार :  जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया और ट्रक को आग के हवाले कर दिया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, बिलाईगढ़ जिले के मिर्जिद का रहने वाला महेश केवट अपने किसी परिजन का इलाज कराने के बलौदाबाजार। वो कार में अपने परिजनों के साथ था। इसी दौरान वह बाथरूम जाने के लिए डोटोपार गांव में रुक गया। उसने कार सड़क किनारे खड़ी कर दी थी। इसके बाद वह सड़क पार कर रहा था।

परिजनों के सामने हादसा

बताया गया कि सड़क पार करते वक्त ही तेज रफ्तार ट्रक वहां पहुंच गया। ट्रक ने सीधे युवक को टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन कार में बैठे-बैठे देखते ही रह गए। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया।

ड्राइवर भाग निकला

घटना के बाद आस-पास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। उधर ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। इसके बाद लोग भड़क गए। जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। फिर लोगों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बीच सड़क पर ही ट्रक धू-धूकर जलने लगा।

2 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

इसके बाद पुलिस की टीम को सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। लोगों को समझाया गया। तब लोग शांत हुए। वहीं दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था। जिसके बाद ट्रक की आग पर काबू पाया गया। हालांकि आगजनी के कारण ये नहीं पता चल सका है कि गाड़ी किसकी थी। ड्राइवर अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button