वीआईपी रोड पर तेज रफ्तार कार का कहर, ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक गंभीर

रायपुर : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर नए साल के दिन बड़ा हादसा हो गया। श्रीराम मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, इसके बाद अनियंत्रित होकर एक स्विफ्ट कार से जा भिड़ी। हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के समय इलाके में भारी भीड़ और पुलिस बल मौजूद था। टक्कर के कारण कुछ देर के लिए वीआईपी रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश जारी है।