मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Inox Wind को सितंबर तिमाही में 90.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ. 2024 को इसी तिमाही में कंपनी को 26.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम 384.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 741.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Inox Wind को सितंबर तिमाही में 90.2 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ. 2024 को इसी तिमाही में कंपनी को 26.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था. इस दौरान कंपनी की टोटल इनकम 384.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 741.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
Inox Wind का share holding pattern
विभिन्न वेबसाइट के एनालिसिस से ये पता चला है कि Inox Wind के शेयर प्रमोटर्स के पास करीब 48.27 % है. वहीं पब्लिक के पास 26.83%, FII के पास 15.82 % और DII के पास 15.82 % की हिस्सेदारी है. Inox Wind का मार्केट कैप करीब 27,326.22 Cr. का है और वर्तमान में शेयर का फेस वेल्यू 10 है.
किसने दिया 240 रु का टार्गेट ?
icici सिक्योरिटीज ने Inox Wind को 240 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है. आइनॉक्स विंड 2009 में शुरू हुई एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो पावर सेक्टर में एक्टिव है. 31 मार्च-2023 को खत्म वित्त वर्ष के लिए आइनॉक्स विंड के प्रमुख प्रोडक्ट/रेवेन्यू सेगमेंट में विंड टर्बाइन जनरेटर, सर्विसेज सेल्स और अन्य ऑपरेटिंग रेवेन्यू शामिल हैं.