नई दिल्ली : हीरो मेवरिक 440 से पर्दा उठ गया है और दुनिया ने इसके लुक और फीचर्स के साथ ही बाकी कई अहम जानकारियां जुटानी शुरू कर दी है। ऐसे में आज हम भी आपको हीरो मोटोकॉर्प की सबसे पावरफुल मोटरसाइकल की कीमत छोड़ बाकी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं। हीरो ने जयपुर स्थित हीरो के ग्लोबल सेंटर ऑफ इनोवेशन टेक्नॉलजी में हीरो वर्ल्ड 2024 कार्यक्रम के पहले दिन मच अवेटेड मेवरिक 440 को अनवील किया। इसी के साथ कंपनी ने नई मोटरसाइकल एक्सट्रीम 125आर भी लॉन्च की।
बोल्ड और अग्रेसिव डिजाइन
फिलहाल आपको Hero Mavrick 440 के बारे में बताएं तो इसमें बोल्ड और अग्रेसिव डिजाइन, रोडस्टर ऐस्थेटिक्स, और रोबस्ट स्टाइलिंग के साथ पेश किया गया है। इस मोटरसाइकल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, मेटल स्टाइलिंग बॉडी पार्ट्स, इंट्रैक्टिव टेलिमैटिक्स इंस्ट्रूमेंट और चौड़े हैंडलबार दिए गए हैं। बाद बाकी इसमें राउंड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, डीआरएल, स्टाइल और सेफ्टी के लिए इंटिलेजेंट ऑटोमैटिक हेडलाइट, स्पेसियस सीट, ग्रैब रेल्स, 17 इंच के पहिये, 175 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में प्रीलोडेड 7 स्टेप ट्विन शॉक्स और हाई परफॉर्मेंस ब्रेक सिस्टम दिए गए हैं।
फीचर्स लाजवाब
हीरो मेवरिक 440 में डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जो कि स्मार्ट फोन फीचर्स से लैस है। इसमें फोन बैटरी स्टेटस, मिस्ड कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ और मैसेज अलर्ट की सुविधा मिलती है। बाद बाकी इसमें इनकमिंग कॉल अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एंप्टी और आरटीएमआई डिस्प्ले जैसी खूबियां हैं। मेवरिक 440 में eSIM बेस्ड कनेक्टिविटी मिलती है, जिसके जरिये यूजर रियर टाइम इन्फोर्मेशन, रिमोट ट्रैकिंग समेत अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पावरफुल इंजन
इंजन और पावर की बात करें तो हीरो मेवरिक 440 में एयर कूलर से लैस एयर कूल्ड 2वॉल्व सिंगल सिलिंडर 440cc का TorqX इंजन दिया गया है, जो कि 6000 आरपीएम पर 27 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 36 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ ही स्लिप एंड असिस्ट की भी सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिटी कम्यूटिंग के साथ ही हाइवे टूरिंग के लिए भी स्ट्रेस फ्री और स्मूद राइड एक्सपीरियंस देती है।