यहां रविवार को जानवरों को मिलती है छुट्टी, बैल से भी नहीं लिया जाता है कोई काम, जानें वजह

रांची। भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रविवार को स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य निजी संस्थान बंद रहते हैं. इस दिन साप्ताहिक अवकाश होता है. लोगों को हफ्ते में एक दिन आराम करने के लिए दिया जाता है, ताकि वे मेंटली और फिजिकली फिट रहें और अपने निजी काम भी पूरा कर लें. साथ ही एक दिन की छुट्टी बिताने के बाद जब वे वर्क प्लेस पर लौटें तो पहले से ज्यादा एनर्जी के साथ काम कर सकें. लेकिन भारत में एक ऐसी भी जगह है, जहां मवेशियों को भी साप्ताहिक छुट्टी मिलती है.

रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में एक ऐसी जगह है, जहां इंसान ही नहीं जनवरों को भी हफ्ते में एक दिन यानी रविवार को छुट्टी दी जाती है. इस दिन मवेशियों को सिर्फ चारा खिलाया जाता है. इनसे किसी तरह का काम नहीं लिया जाता है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इंसान की तरह जानवरों को भी आराम की जरूरत होती है. इसलिए इन्हें भी एक दिन की छुट्टी दी जाती है.

12 गांवों के लोग इस परंपरा को फॉलो कर रहे हैं

जानकारी के मुताबिक, झारखंड के लातेहार जिले में मवेशियों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी देने की परंपरा है. जिले के लगभग 20 गांवों के लोग इस परंपरा को पिछले 100 साल से निभाते आ रहे हैं. इन गांवों में रविवार को बैल या अन्य मवेशियों से किसी तरह का काम नहीं लिया जाता है. इस दिन मवेशी सिर्फ आराम करते हैं. जिले के हरखा, मोंगर, परार और ललगड़ी सहित 20 गांवों के लोग रविवार को अपने मवेशियों से काम ही नहीं लेते हैं. इस दिन उन्हें हरी- हरी घासें भी खिलाते हैं.

100 साल से यह परंपरा चली आ रही है

वहीं, गांव वालों का कहना है कि 100 साल से भी अधिक समय बित चका है. हमारे यहां रविवार को मवेशियों से काम नहीं लिया जाता है. ये नियम हमारे पूर्वजों ने बनाए थे, जिसे हम लोग भी पालन कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि इंसान की तरह मवेशियों को भी आराम करने की जरूरत है. उन्हें भी हम लोगों की तरह थकान महसूस होती है. इसलिए हफ्ते में एक दिन उन्हें थकान दूर करने के लिए दिया जाता है.

ग्रामीण वीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी और ललन कुमार यदाव ने कहा कि बहुत सालों से मवेशियों को आराम देने की परंपरा चली आ रही है. हफ्ते में एक दिन इनसे काम नहीं लिया जाता है. वहीं, मवेशी प्रेमियों का कहना है कि इंसान की तरह जानवर भी थकावट से तनाव में आ जाते हैं. आराम करने से उन्हें बहुत राहत मिलती है और अच्छी तरह से काम कर पाते हैं.

इस लिए नहीं लिया जाता है मवेशियो से रविवार को काम

दरअसल, 100 साल पहले खेत की जुताई करने के दौरान एक बैल की मौत हो गई थी. तब लोगों का लगा था कि जरूरत से ज्यादा काम लेने की वजह से बैल थक गया था, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद गांव वालों ने मिलकर फैसला लिया कि अब हफ्ते में एक दिन मवेशियों को आराम करने दिया जाएगा. तब से रविवार को मवेशियों से काम नहीं लेने की परंपरा चली आ रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button