हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक, भारत-पाक सीमा पर हमले की धमकी, मचा हड़कंप

दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट हैक कर ली गई। हैकर्स ने वेबसाइट की टैगलाइन पर अभद्र शब्दों के साथ भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले की धमकी लिख दी। घटना की जानकारी मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन और साइबर टीम में हड़कंप मच गया।
सोमवार देर रात हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर किसी अज्ञात हैकर ने हमला कर दिया। हैकिंग के बाद यूनिवर्सिटी की टैगलाइन की जगह हैकर्स ने एक आपत्तिजनक संदेश लिखा जिसमें लिखा था “अगर अगली बार तुमने हमारे बॉर्डर पर हमला किया तो नहीं होगा ठीक।”
संदेश में कई अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया। सबसे खास बात ये रही कि हैकर्स ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस साइबर हमले के पीछे पाकिस्तानी हैकर्स का हाथ हो सकता है।
वेबसाइट की सुरक्षा बनी रही
हालांकि राहत की बात ये रही कि हैकर्स वेबसाइट के अंदर किसी प्रकार की कोई डेटा चोरी या तकनीकी छेड़छाड़ नहीं कर सके। यूनिवर्सिटी के आईटी विभाग ने तुरंत वेबसाइट को डाउन कर साइबर टीम को सूचना दी।साइबर एक्सपर्ट्स ने सर्वर को सुरक्षित करते हुए हैकर्स की लोकेशन और सोर्स का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है।
साइबर टीम जांच में जुटी
विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को लेकर दुर्ग साइबर क्राइम सेल को लिखित शिकायत दी है। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये इंटरनेशनल साइबर अटैक हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान समर्थित हैकर्स पहले भी भारत की कई सरकारी वेबसाइट्स को निशाना बना चुके हैं। इस मामले में भी शुरुआती लक्षण उसी ओर इशारा कर रहे हैं।
छात्रों और कर्मचारियों में दहशत
वेबसाइट हैकिंग की खबर फैलते ही विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स और कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल है। कई छात्रों ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी शेयर की।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि स्टूडेंट्स और पब्लिक डोमेन का कोई भी डेटा प्रभावित नहीं हुआ है और जल्द ही वेबसाइट को फिर से सामान्य कर लिया जाएगा।