Site icon khabriram

हेमंत सोरेन अकेले लेंगे सीएम पद की शपथ…

Hemant Soren : झारखंड में कल हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. जेएमएम नेता सोरेने अकेले ही रांची में पद व गोपनीयता की शपथ लेगेें. बताया जा रहा कि विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण रखा जाएगा. सोरेन के शपथ ग्रहण समारोंह तके 10 पार्टियों के 18 नेता शामिल होंगे.

मिली जानकारी के अनुसार नई सरकार में 2019 के फॉर्मूले को ही अपनाया जाएगा. पिछली सरकार में 5 विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला अपनाया गया था इस बार इसी फॉमूले पर नई सरकार में जेएमएम के 6, कांग्रेस के 4 और राजद का एक मंत्री होगा
दरअसल, माले ने अब तक सरकार में शामिल होने पर फैसला नहीं लिया है। 29 नवंबर को बैठक बुलाई गई है। इसे ही हेमंत के अकेले शपथ लेने का कारण बताया जा रहा है.
शपथ ग्रहण में इंडिया अलायंस दिखाएगी ताकत
महाराष्ट्र में मिली कांग्रेस को करारी हार से इंडिया गठबंधन को गहरा आघात पहुंचा है ऐसे में झारखंड ने ही इसे सहारा दिया है. अब शपथ ग्रहण के बहाने इंडिया गठबंधन के नेता फिर अपनी ताकत दिखाने के लिए रांची में एकजुट हांेगे. अब तक 10 पार्टियों के 18 शीर्ष नेताओं ने शामिल होने की जानकारी मिली है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, एनसीपी (शरदचंद्र गुट) के अध्यक्ष शरद पवार, टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के सीएम कोंराड कोंगकल संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान, भाकपा माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (युबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदय स्टालिन, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी.के. शिवकुमार, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और सांसद संजय सिंह शामिल होंगे.
Exit mobile version