Helicopter Ride : रायगढ़ की 6 बोर्ड टॉपर छात्राएं 10 जून को करेंगी हेलीकाप्टर राइड, सीएम बघेल देंगे ये सम्मान

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं बोर्ड में रायगढ़ जिले (Raigarh District) के उन 6 टॉपरों के लिए 10 जून एक ऐतिहासिक पल होगा, जब वे प्रदेश के मुखिया के साथ हेलीकाप्टर राइड (Helicopter Ride) करेंगे. इसके लिए इन टॉपरों को न्योता भेजा गया है. शिक्षा विभाग को इसकी सूचना दी गई है ताकि 9 जून को सभी छात्र- छात्राओं को लेकर रायपुर (Raipur) पहुंचें.

ये टॉपर 10 जून को सुबह 7 बजे छत्तीसगढ़ की राजाधानी रायपुर के पुलिस ग्राउंड से उड़ान भरेंगे. इसी दिन साढ़े 11 बजे सीएम भूपेश बघेल अपने हाथों से इन मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र इनको सम्मानित करेंगे. इस साल माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की ओर से आयोजित बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर से जहां 87 छात्र- छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है. वहीं 12वीं कक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोसले ने पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल कर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया है.

इस योजना के तहत छात्रों को कराया जाएगा जॉय राइड

इसके अलावा अन्य दो छात्राएं दीपिका पटेल और रानी महाणा ने भी 9वां रैंक हासिल किया है. कक्षा 10वीं में अदिती भगत, श्रद्धाशी अग्रवाल और खुशी पटेल ने टॉप टेन की सूची में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. 10 जून को इन सभी बच्चों को हेलीकाप्टर की सैर कराई जाएगी. यह जॉय राइड छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कराई जाती है.

बीते साल 23 छात्रों ने किया था जॉय राइड

बीते साल यानी 2022 में इस जिले ने एक नया इतिहास रचा था. पूरे प्रदेश में इस जिले से ही सबसे ज्यादा बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी. इस साल दोनों कक्षा 10वीं और 12वीं मिलाकर 6 छात्राओं ने टॉप टेन में अपना स्थान बनाया है. इसमें कक्षा 12वीं जिले की विधि भोसले ने पहली रैंक हासिल की है. इस साल जिले के इन सभी टॉपरों को 10 जून को हेलीकाप्टर से सैर करवाई जाएगी. बीते साल 23 छात्रों ने हेलिकाप्टर राइड का आनंद उठाया था.

टॉप टेन में जिले की 6 बेटियां शामिल

हर साल की तरह इस बार बेटियों ने टॉपरों की लिस्ट में दबदबा रहा है. इस साल भी 10वीं और 12वीं में प्रदेश की टाप टेन की सूची में जिले के 6 नाम शामिल रहे हैं और ये सभी लड़कियां हैं. टॉप टेन की सूची में जिले के किसी भी छात्र का नाम शामिल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button