Site icon khabriram

टीम में घटा कद, कटा पत्ता, उठे कड़े सवाल, जब भारत पर आई आफत, तब राहुल बने बेमिसाल

मुंबई। वानखेडे स्टेडियम में जब भारत ने 39 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे और ऑस्ट्रेलिया से मिला 189 रनों का लक्ष्य भी पहाड़ साबित हो रहा था, तब केएल राहुल ने जूझते हुए अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जिताया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45* रन बनाए। दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा।

Exit mobile version