Site icon khabriram

भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश के दो NH समेत 124 सड़कें क्षतिग्रस्त, कई राज्यों में हुआ भूस्खलन

bhaari baarish

नई दिल्ली : आईएमडी के मुताबिक देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। इसी बीच, आईएमडी ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, असम और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद बाढ़ के कारण हालात बेकाबू हो गए हैं। इस बाढ़ के कारण राज्यों में लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। पढ़ें अन्य राज्यों में आज का मौसम कैसा रहेगा…

देश में मानसून का आगमन हो चुका है, जिसके बाद कुछ राज्यों को तो भीषण गर्मी से राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर कुछ राज्यों में भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर है। फिलहाल, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 72 घंटों में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। मानसून की पहली बारिश में ही राज्य की नदियां और नाले उफान पर हैं। वहीं, रामपुर में भारी बारिश से बादल भी फट गए, जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Exit mobile version