Site icon khabriram

बस्तर में झमाझम बारिश ने बढ़ाई फड़ प्रभारियों की चिंता: धान खरीदी केंद्र में घुसा पानी

Kanker : जिले के परलकोट क्षेत्र के इरपानार गांव में पिछले चार घंटों से हो रही मूसलधार बारिश से किसानों और धान उपार्जन केन्द्र के प्रभारी की चिंताएं बढ़ गई हैं। कई किसानों का धान अभी भी खेतों में पड़ा हुआ था, जो पानी में डूब गया है। इधर इरपानार के धान उपार्जन केन्द्र में अब तक 5000 बोरी धान खरीदी जा चुकी है, जिन्हें प्लास्टिक की पॉलिथीन से ढककर रखा गया है।

फिर भी, कई बोरियां भीगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इरपानार के धान उपार्जन केन्द्र से एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप वहां की मौजूदा स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं।

Exit mobile version