अहमदाबाद। गुजरात में नवरात्रि के दौरान गरबा की जो धूम रहती है वह भारत में मशहूर है, लेकिन इस बार खुशी के मौके पर जो खबर आई है उससे मातम सा फैल गया है और हर किसी की चिंता भी बढ़ गई है. नवरात्रि के मौके पर गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से बीते 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इन 10 लोगों में 17 साल का एक लड़का भी शामिल है. यह मामला खेड़ा के कपड़वंज का है. रिपोर्ट के मुताबिक गरबा खेलने के दौरान 17 साल के युवक वीर शाह को दिल का दौरा पड़ा. कपड़वंज के गरबा ग्राउंड में वीर शाह के बेहोश होने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया.
रिपोर्ट के मुताबिक 17 साल का यह नाबालिग लड़का शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ्य था. उसकी अचानक मौत होने से परिवार सहित पूरे गांव में शोक का माहौल है. वीर ने नवरात्रि के छठे दिन गरबा में हिस्सा लिया. वीर की मौत के बाद गरबा आयोजकों ने गरबा डांस कार्यक्रम को बंद कर दिया. बेटे की अचानक मौत से उसके माता-पिता और परिवारजन सदमे में हैं.
वीर शाह के पिता रिपल शाह ने बेटे की मौत के बाद हाथ जोड़कर लोगों से अपील की: “कृपया जागरूक रहें. बिना ब्रेक लिए लंबे समय तक गरबा न खेलें. मैंने आज अपना बेटा खो दिया है, मुझे उम्मीद है कि किसी और के साथ ऐसा न हो.”
एक दिन में गुजरात में गरबा खेलने के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई. गरबा के दौरान हुई इन घटनाओं से एक्सपर्ट भी चिंतित हैं. सभी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. पिछले कुछ समय से तेजी से बढ़ती ऐसी घटनाओं ने लोगों को डरा दिया है. इससे पहले 20 अक्टूबर को बड़ौदा में गरबा खेलते समय 13 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
13 वर्षीय बच्चे की मौत
वडोदरा जिले के दाभोई में भी एक 13 वर्षीय बच्चे की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. वैभव सोनी एक गरबा कार्यक्रम से साइकिल पर लौट रहे थे, तभी गिर गए और उन्हें मामूली चोटें आईं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया और एक्स-रे समेत कुछ परीक्षण किए गए और उन्हें छुट्टी दे दी गई.
वैभव ने बाद में सीने में दर्द की शिकायत की और उसके परिवार ने उसे कुछ दवा देकर सुला दिया. कुछ घंटों बाद जब वह नहीं उठे तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉक्टरों के नींद की कमी, पानी का कम सेवन, ब्लड प्रेशर, असंतुलित नमक का इस्तेमाल और अनुवांशिक समस्याओं की वजह से हार्ट अटैक की समस्या होती है. गरबा खेलते समय हार्ट अटैक की समस्याओं से बचने के लिए गरबा खुली जगह पर खेलना चाहिए और आयोजक अपने स्टाफ को सीपीआर की ट्रेनिंग दें. गरबा के आयोजन स्थल पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहनी चाहिए और हार्ट की समस्या, डायबिटीज या ब्लड प्रेशर वालों को लंब समय तक नहीं खेलना चाहिए.
भारत में कई लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं कई प्री-डायबिटिक हैं. कई लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या है. लोग मोटापे से ग्रस्त हैं. ये सभी हृदय धमनियों में समस्याएं पैदा करते हैं. हमारी आबादी युवा है, लेकिन यह बहुत स्वस्थ नहीं है. ऐसे में हार्ट अटैक से बचने के लिए कोई भी फिजिकल एक्टिविटी डांस, गरबा, एक्सरसाइज अधिक समय तक नहीं करनी चाहिए थोड़ी भी थकान महसूस होने पर आराम करना चाहिए.